Former India wicketkeeper-batsman Farokh Engineer, has taken an adorable take on Virat Kohli and Anushka Sharma’s relationship. Virat Kohli recently admitted that he suffered from depression during India’s tour of England back in 2014, when he had a disastrous outing with the bat.
विराट कोहली ने हाल ही में खुलासा किया था कि 2014 के इंग्लैंड दौरे पर वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। कोहली ने जब यह बात कही तो सभी हैरान गए। मालूम हो कि कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तब बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। हालांकि, कोहली अपने इस बुरे दौर से उबरने में सफल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 692 रन बनाए थे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
#FarokhEngineer #ViratKohli #AnushkaSharma